कोड़ौना थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार के दिन हाटी मोड़ के समीप से चोरी का बाइक बरामद किया है जिसके बाद आगे की कार्यवाही जारी है। इस संबंध में कौड़ाना थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे बताया कि 30 अगस्त को दौलपुरा गांव के रहने वाले अमृत राज का पल्सर बाइक सेवनन गांव के समीप से चोरी हो गया,जिसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया।