बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत धनगढ़ के वार्ड नंबर 3 और पंचायत धार के गांव सपडु में भारी बारिश के चलते स्लेटपोश मकान क्षतिग्रस्त हो गए।धनगड़ पंचायत के वार्ड नंबर 3 में स्वर्ण देवी के स्लेटपोश मकान का एक हिस्सा बारिश के चलते गिर गया।उन्होंने बताया कि रात को जब वह मकान में खाना बना रही थी तो अचानक जोर से धमाका हुआ।