कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत बंडवाल गांव के ग्वाड़ में अचानक एक घर में आग लगने के चलते घर में रखा लाखों को सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं घर में रह रही सास और बहू ने बमुश्किल से जान बचाई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर कब पाया जाता तब तक उपरी मंजिल पूरी तरह से चलकर खाक हो गई।