कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में बकरी चोर का मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने तीन बकरी चोर को पड़कर पुलिस के हवाले किया है। मोहतरा निवासी देवचरण यादव और पिता महतू यादव उम्र 56 वर्ष जो अपने 50 नग बकरी को लेकर बंदौरा में रुका हुआ था इसी दौरान तीन बकरी चोर धक लगाए बैठे हुए थे और बकरी को चोरी कर उन तीनों चोर ने ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी आसपास के