जिले मे एक सप्ताह से हो रही लगातार बारीश के चलते गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत सरेड़ी बड़ी से वाया रोहिड़ा - सुंदनी बस स्टेशन उदयपुर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क के रोहिड़ा गांव के नाला पुल कि रपट पुलिया बारीश के पानी से पिछले एक सप्ताह डूबी पड़ी हुई हे। सोमवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार नाला पुल पर चादर चल रही हे। दर्जनों गावों के ग्रामीण परेशान हे।