गया के मुरारपुर के रहने वाले रतन कुमार और शोभा देवी ने कंडी स्थित अपने जमीन पर दबंगों के द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।पीड़ित रतन कुमार ने शनिवार की शाम 4 बजे बताया कि वह वर्ष 2009 में जमीन को खरीदा था।उसके बाद दाखिल खारिज का रसीद भी उसके नाम से कटते आ रहा है।इसी बीच जमीन की चहारदीवारी को तोड़कर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।