कन्नौज शहर के मोहल्ला ठकुराना में गुरूवार शाम गणेश महोत्सव में भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरूण पहुंचे, जहाॅं उन्होंने गणपति गजानन की पूजा अर्चना की और गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे लगाये गए। भगवाग श्री गणेश के जयकारों से पांडाल गूंज उठा । यह वीडियो शाम 7 बजकर 20 मिनट पर बनाया गया है तो आइए देखते है। गणेश महोत्सव कार्यक्रम की कुछ झलकियां