सुकमा जिले के अंतिम छोर कोंटा इलाके से हैदराबाद तेलंगाना तक अवैध रूप से रेत परिवहन पर उठ रहे सवाल, खनिज विभाग के आदेशों में बाहरी राज्यों में परिवहन करने का जिक्र नहीं, ठेकेदारो द्वारा मुनाफा कमाने नियमों का किया जा रहा उल्लंघन, कोंटा क्षेत्र से हैदराबाद साथ पड़ोसी राज्यों में प्रशासन के आंख के नीचे रेत परिवहन होने का मामला गरमाया।