भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने रविवार दोपहर दो बजे एमएमसीएच का जायजा लिया। यहां कई प्रकार की कमियां देखने को मिली। अस्पताल परिसर में खुरा कला पिकेट प्रभारी की पिटाई से घायल चौठासा के लगन चौधरी से मुलाकात हुई। लगन ने बताया कि खुरा कला पिकेट प्रभारी एक केस में सुलह करने के लिए दबाव बनाने हेतु सुबह 4 बजे घर उठाकर ले गए।