स्टेशनगंज थाना अंतर्गत मगरधा निवासी प्रमोद ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि तीन युवकों के द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है और उसके ढाबे पर पहुंचकर खाना खाते हैं और गाली गलौज करते है और खान का पैसा भी नहीं देते हैं वहीं पुराने मामले में राजीनामा का दबाब डाल रह हैं ढाबा संचालक ने तीनों युवकों पर कार्यवाही की एसपी से मांग की और मंगलवा