होनहर बिरवान के होत चिकने पात कहावत को चरितार्थ किया हे जिले कचनी निवासी दीपक कुमार पांडेय ने। दीपक ने मेडीकल परीक्षा नीट में सफल होकर ना सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया बल्कि दीपक ने अपनी इस उपलब्धि से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।विदित हो कि नगर निगम के वॉर्ड न 28 (कंचनी) में गरीब ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए श्री दीपक कुमार पाण्डेय पिता श्री चंद