रविवार को चंद्र ग्रहण लगने के कारण बंडा में मंदिरों के पट बंद रहे। रविवार दोपहर 12 बज कर 57 मिनिट पर सूतक प्रारंभ होने के कारण सुबह तो मंदिरों में पूजन हुआ लेकिन दोपहर के बाद से मंदिर के पट नहीं खोले गए एवं शाम की आरती नहीं हुई। शाम सात बजे नगर के श्री खजाने वाले हनुमान जी, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों के पट बंद रहे। वहीं रात्रि 9 बज कर 41 मि