पीपरी के डीहवा, मनौरी में शनिवार दोपहर 12:00 बजे आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की। आबकारी आयुक्त up के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में चायल क्षेत्र की टीम ने थाना पिपरी के अंतर्गत डीहवा और मनौरी गांव में दबिश दी। 22 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 250 केजी लहन नष्ट!