भरतपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में आंदोलन की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज शाम एक **शांतिपूर्ण मशाल जुलूस** निकाला गया।जुलूस का प्रारंभ शाम **6 बजे सोसाइटी भवन से** हुआ और विभिन्न मार्गों से होते हुए **लक्ष्मण मंदिर** पर समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ों व्यापारी, नागरिक और युवा हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर उतरे और अ