जिला हमीरपुर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अब दोपहिया वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में हमीरपुर शहर के दो अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिलें चोरी होने की शिकायतें पुलिस थाना सदर हमीरपुर में दर्ज करवाई गई हैं।