सिरसा जिले के गांव फरवाई कलां के पास शनिवार को घग्घर का अंदरूनी बांध टूट गया है, जिससे सैकड़ों एक फसल डूबने का खतरा पैदा हो गया है। शनिवार दोपहर दो ग्रामीणों ने बताया कि गांव फरवाई कलां के पास घग्घर का अंदरूनी बांध टूटने से पानी तेजी से खेतों की ओर बढ़ रहा है। बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल डूबने की आशंका बनी हुई है।