बीते गुरुवार को जलालगढ़ प्रखंड के पुराना थाना स्थित जलालगढ़ हल्का कार्यालय में जमाबंदी फॉर्म को लेकर जमकर हंगामा हो गया। कार्यालय में मौजूद लोगों द्वारा राजस्व कर्मचारी सत्यजीत कुमार पर पक्षपात का आरोप लगाकर आज शुक्रवार दिन के 2 बजे अंचलाधिकारी को सौंपा आवेदन।इस संबंध में क्या कहना है पीड़ित तथा अंचलाधिकारी का।