Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 9, 2025
दिल्ली के प्रीत विहार में एक महिला की थार कार खरीदने की खुशी दर्दनाक हादसे में बदल गई। परंपरागत नींबू कुचलने की रस्म के दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई और शोरूम की पहली मंजिल से सीधा सड़क पर जा गिरी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और कार डिलीवरी की प्रक्रियाओं पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। #DelhiAccident #PritVihar #TharCrash #नींबू_रस्म #CarShowroomMishap #ViralVideo #IndianTraditions #CarDeliveryAccident