मुरैना में करवा चौथ पर सुहागिनों ने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखा।प्रेम प्रकाश आश्रम में सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने आकर्षक परिधानों में थाली में दीपक, मेवा और मिठाई लेकर सामूहिक पूजा की।गोल घेरा बनाकर थाली एक-दूसरे को देती हुईं पूजा की।संत प्रताप राय और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।रात क़ो चंद्रमा पूजन कर व्रत खोला जाएगा।