बांसी कस्बे में मंगलवार की देर रात 11 बजे तक गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन होता रहा। राप्ती नदी तट पर विसर्जन के लिए काफी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने विसर्जन से पूर्व गणेश प्रतिमा की आरती भी की। सहजी, बेलबनवा की मूर्तियों का भी विसर्जन राप्ती घाट पर किया गया। प्रकाश और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। इस दौरान सुशीला देवी सहित तमाम महिलाओं आरती की।