लखीमपुर खीरी जिले निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी ने भयंकर तबाही मचा दी। नदी के तेज कटान से ग्रामीणों की खड़ी फसल, उपजाऊ जमीन और कई मकान नदी में समा गए। हालात इतने भयावह हैं कि गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है और अब तक आधे से ज्यादा जमीन व घर नदी की धारा में बह चुके हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।