अशोकनगर चंदेरी के मदीना मस्जिद के पास रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग शहादत अली अपने घर से तमाशा गांव के लिए गया हुआ था। शनिवार की शाम बुजुर्ग लौटकर अपने गांव के लिए जा रहा था इसी दौरान कर्र गांव के पास सड़क पर चल रही भैंसे से उनकी बाइक टकरा गई, जिसके कारण से बुजुर्ग घायल हो गया। घटना के बाद घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जहां पर विचार चल रहा है।