झुनापुर मोड़ पर सोमवार को दोपहर दो बजे विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ• राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सलाह कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डाॅ• सिंह ने सर्वाईकल पेन,लम्बर स्पोंडिलोसिस,चक्कर आना,सिर दर्द,डिस्क का टूट जाना या घिस जाना,टेनिस एल्बो, हार-पैर में सुन्नता, झिनझिनाहट आदि को लेकर चर्चा की।