जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बारावफात पर निकला गया जुलूस वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में शुक्रवार सुबह 10 बजे बारावफात के अवसर पर जुलूस-ए -मोहम्मदी निकल गया। आपको बताते दे कि जुलूस गौर कस्बा से उठकर कस्बे के पश्चिमी छोर पर समाप्त हुआ। इस दौरान रोशनी और सजावटी सामानो से गलियों कस्बों को सजाया था। गलियों में रंग-बिरंगी लाइटें और झंडियां लगाई गईं थी