Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 11, 2025
जमशेदपुर मे विवेक पांडेय के पुत्र व सातवीं कक्षा के छात्र कर्तव्य पांडेय का आठवां भक्ति गीत ‘निमिया पर झुलुया’ गुरुवार को लांच किया गया। 6:00 मिली जानकारी के अनुसार गीत का विमोचन वरिष्ठ जदयू नेता और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने किया। इस युगल गीत में कर्तव्य संग गायिका खुशी कक्कड़ ने स्वर दिया है।