थाना मलावन क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव चचेना के समीप एटा की तरफ से जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर सोमवार रात डिवाइडेड से टकरा गया ऑटो में सवाल 55 वर्षीय महिला विमलेश पत्नी श्रीपाल 45 वर्षीय सीमा पत्नी बालकिशन नि. गढ़ मऊपुरा अलीगढ़ जो कि अपने घर से सचेना पीहर आ रही थी ऑटो चालक संजीव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हरचंदपुर घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।