जिले के करेंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत उकसी गांव में बस से उतरकर सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को 12 बजे के आसपास शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि घटना में बाइक चालक को भी चोटें आई हैं।