मुरैना में मोबाइल व्यापारियों ने रविवार को बैठक कर बड़ा फैसला लिया कि अब से हर रविवार मोबाइल मार्केट पूरी तरह बंद रहेगा।व्यापारियों ने कहा कि जो दुकानदार इस निर्णय का उल्लंघन कर रविवार को दुकान खोलेगा,उसके खिलाफ श्रम विभाग से सख़्त कार्रवाई की माँग की जाएगी।व्यापारियों ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि कानूनी कार्यवाही भी हो।