सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक का कांगड़ा ज्वालामुखी फोरलेन पर बालू गलोआ में भूस्खलन की चपेट में एक प्राइवेट बस आ गई। चालक ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों की जान बचा ली। यह घटना उपमंडल देहरा के तहत गांव पाईसा से थोड़ी दूरी पर बालू गलोआ के पास हुई जहां कांगड़ा से ज्वाला जी जा रही एक निजी बस मलबे की चपेट में आ गई। इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित है।