खेरागढ़ कस्बा के ब्लाक कार्यालय के समीप गौवंश से टकराकर गिरे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, सूचना के बाद पहुची इलाका पुलिस ने म्रतक का शव पीएम के लिए आगरा भेजा है। बताया जा रहा है 28 वर्षीय जगवीर मोबाइल टावर पर कार्य करता था बुधवार शाम 6 बजे कागारौल से खेरागढ़ की ओर जा रहा था ब्लाक कार्यालय के समीप उसकी बाइक गौवंश से टकरा गयी। जिसके बाद जगवीर सड़क पर गिर गया और।