नरकटियागंज में गुप्ता हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आरोप है कि इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा।जानकारी के अनुसार, रामजी चौधरी का पैर टूट जाने पर उनका ऑपरेशन गुप्ता हॉस्पिटल में डॉ. रमेश गुप्ता द्वारा किया गया था। ऑपरेशन के 20 घंटे बाद तक मरीज को पेशाब के रास्ते में पाइप नहीं लगाया गया।