नपा परिषद विदिशा के पीआईसी की बैठक बुधवार शांत साढे चार बजे से 5 बजे के बीच बस स्टैंड से सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में विदिशा नगर के विकास को लेकर 50 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया था, नगर विकास और निर्माण कार्यो को लेकर सभी सभापतियों ने ध्वनी मत से प्रस्तावों पर अपनी सहमति देकर पास किए गए। सीेएम दुर्गेश ठाकुर ने प्रस्तावों के पास होने की जानकारी दी।