कोटकासन की ग्राम पंचायत लाडपुर के डुमेड़ा गांव की अहीरो की ढाणी और हरिजन की ढाणी के ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे जर्जर रास्तों कीचड़ और गंदगी की समस्या को लेकर कोटकासिम एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या जल्द ठीक नहीं हुई तो परिवार सहित SDM कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे।