खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर धोवियाहार गांव निवासी पप्पू अपने खेत में काम कर रहा था। कि तभी झाड़ी से निकलकर आए जंगली जानवर ने हमला कर पप्पू को घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हाका लगाया। और जंगली जीव से पप्पू को बचाया और उपचार करवाया। घायल पप्पू का दावा है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम।