हनुमना तहसील क्षेत्र के मोरहना गांव स्थित 130 एकड़ सरकारी भूमि पर स्वावलंबी गौशाला का निर्माण होगा जिसके लिए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को भूमि आवंटित किया है।आज 2 सितंबर की सायंकाल 6 बजे कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है।हनुमना तहशील क्षेत्र के मोरहना गाव की भुमि नंबर 6/1 एवं 7/1 कुल दो किता रकवा 130 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।