गया के सीता कुंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सनकी बंदर का आतंक मचा था।सोमवार की दोपहर 1 बजे वन विभाग की टीम ने सनकी बंदर को पकड़ा है।बताया जा रहा है कि सीता कुंड,विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में सनकी बंदर कई लोगो को घायल कर चुका था।वन विभाग की टीम ने सनकी बंदर को पकड़ कर अपने साथ ले गई है।