दअरसल निगोही के हम्जापुर चौराहे पर बारिश के बाद गहरी गड्ढों में पानी भर गया। इस दौरान यहां से गुजर रहे कई ई रिक्शा पानी में पलट गए। ई-रिक्शा में सवार कई सवारियां भी घायल हो गई। इसके अलावा बाइक चालक भी गिरकर घायल हुए हैं। आपको बता दे कि गड्ढों की गहराई का अंदाजा ना लगा पाने के चलते लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।