अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव का 26 वर्षीय सूरज पासवान, जो मजदूरी के सिलसिले में राजस्थान में काम करता था, सोमवार शाम करीब 6 बजे इटावा स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर मौत का शिकार हो गया। सूरज, प्रतात पासवान उर्फ हलटन का एकमात्र पुत्र था और परिवार की आजीविका का सहारा था। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।