सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 12 टपरिया बस्ती में महिलाओं ने शौचालय की समस्या निवारण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया,साथी नारेबाजी की,टपरिया बस्ती की महिलाओं ने बताया,घर में शौचालय न होने की चलते,बाहर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता हैं,आए दिन सांप बिच्छू के काटने से घटनाएं होती रहती है,बारिश का पानी गिरने से सड़को मे निकालते रहते हैं सांप..