मोबाइल चोरी के मामले में संदेह के आधार पर धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा बस्ती में एक युवक को पकड़कर लोगों ने धुनाई कर पतरघट पुलिस को हैंडओवर किया। कहरा वार्ड 4 निवासी नीतिश कुमार पिता मोहन झा को लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। लोगों ने नितीश को मोबाइल चोरी के मामले में नितीश को पकड़कर पूर्व में भी पतरघट पुलिस को सुपूर्द किय