श्योपुर। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलोंं हुई भारी बारिश के बाद गुरुवार को दोपहर 03 बजे बड़ौदा तहसील की सीमा में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया। यही वजह है कि पार्वती नदी के उफान में श्योपुर-बारां मार्ग पर बना कुहांजापुर पुल डूब गया और पुल पर 3 फीट पानी हो गया। जिसके चलते श्योपुर जिले का राजस्थान के बारां से संपर्क टूट गया। दिन भर पुल पर ट्रैफिक बंद रहा।