बुधवार की शाम करीब साढ़े 6बजे अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला रेवती के पास दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत में1व्यक्ति ऋषि पुत्र भूमिराज की मौत हो गई।वही दो लोग घायल हो गए।जिनका नाम अजीत ओर शामली है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर एटा मोर्चरी भेजा है,वही दोनों घायलों को सीएचसी अलीगंज पर इलाज के लिए भेजा गया है।