बारात जा रही सिटी राइड बस बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी हाई स्कूल के पास दूध टैंकर से टकरा गई. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई. वहीं आधे दर्जन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात 10:00 बजे दुलारपुर से देशुआ पतेली बारात जा रही सिटी राइड बस बछवारा थाना क्षेत्र के रानी हाई स्कूल के पास दूध टैंकर से टकरा गई.