सम्मसपुर श्मशान घाट के पास दाह संस्कार करने आए लोगों व एक होटल कर्मी के साथ मारपीट हो गई है।एक युवक को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक होटल कर्मी मिंटू कुमार है। नदी थाना पुलिस ने बताया कि मिंटू कुमार शराब के नशे में धुत था। मामूली बात में नगरनौसा से आए लोगों के साथ मारपीट कर लिया है। थानाध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।