डांग क्षेत्र स्थित थून कूदिन्ना थान पर आज सोमवार को बाबू महाराज का लक्खी मेला भरा है। मेले में राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से श्रद्धालु पहुंचे हैं। मेला कमेटी के सचिव शीशराम गुर्जर के अनुसार यह मेला हर वर्ष भादो मास के शुक्ल पक्ष की दौज को लगता है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि बाबू महाराज त्वचा रोगों और सफेद दाग को ठीक