छलक उठा खुशियों का सागर : फतहसागर झील ओवरफ्लो उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील मंगलवार शाम ओवरफ्लो हो गई। करीब 4:15 बजे गेट पूजा-अर्चना के बाद विधायक ताराचंद जैन, विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा रमानी, कलेक्टर नमित मेहता व यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने खोले। गेट खुलते ही पानी का नज़ारा देखने हजारों लोग झील किनारे उमड़ पड़े।