भादरा. पुलिस थाना भादरा की टीम ने गुरुवार को गश्त के दौरान सायं समय एक युवक से 3.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया।कार्यवाहक थानाधिकारी वीरचंद मय पुलिस टीम ने हिसार बाईपास से आदमपुर रोड की ओर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान खाली कॉलोनी रोही भादरा के पास एक युवक पुलिस को देखकर खेतों की तरफ जाते रोककर तलाशी में चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।