ठाकुर गंगटी प्रखंड कार्यालय सभागार में 22 अगस्त शुक्रवार को 7:00 बजे प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई किया गया। प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत के योजनाओं का अंकेक्षण जनसुनवाई किया गया। 400 योजनाओं से संबंधित पंजी का संधारण, अभिलेख, प्राक्कलन आदि देखा गया।डीआर पी रामजीवन अहरि,राजेश कुमार,प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो बी पी ओ हांसदा बेंजामिन,अभियंता निरंजन आदि शामिल थे