फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के चूरामन चक और गणेश डूमर पंचायत भवन में तीसरे दिन राजस्व महाअभियान शिविर लगाया गया। जिसमें अपने अपने जमाबंदी सुधार के लिए काफी संख्या में रैयत पहुंचे। रैयतों के सुविधा के लिए टेबल पर अलग अलग काउंटर बनाए गए थे। जिसमें उन्हें किसी प्रकार का असुविधा ना हो सके और रैयत अपना आवेदन आसानी से संबंधित काउंटर पर जामा कर सके।