स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : रतनपुर में केंद्रीय मंत्री का श्रमदान महामाया मंदिर और कल्पेसरा तालाब परिसर की सफाई अभियान रतनपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं, एन.एस.एस. छात्रों और नगरवासियों के साथ मंत्री ने महामाया मंदिर परिसर व कल्पेसरा तालाब की सफाई की।